बाराबंकी में भोजपुरी फिल्म ‘उल्टा फेरा’ का हुआ प्रमोशन, जिले के कई स्थानों पर होगी फिल्म की शूटिंग

रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी बाराबंकी

उत्तर प्रदेश – बाराबंकी में भोजपुरी फिल्म ‘उल्टा फेरा, का भव्य प्रमोशन हुआ। यह फिल्म दीप फिल्म एंड डिस्ट्रीब्यूशन के बैनर तले बनने वाली है। इसके निर्माता कुलदीप कुमार मिश्रा बाराबंकी जनपद के रहने वाले हैं। कुलदीप कुमार मिश्रा एक छोटे से परिवार से यहां तक पहुंचें हैं। फिल्म का प्रमोशन बाराबंकी जनपद के रामनगर में हुआ। इस दौरान फिल्म के कलाकारों के साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। फिल्म के निर्माता कुलदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर बाराबंकी और लखनऊ में ही की जाएगी।

बता दें कि निर्माता कुलदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस फिल्म नाम उल्टा फेरा इसलिए रखा गया है क्यूंकि इसमें एक शादी के बाद जब बात तलाक तक पहुंचती है तो कोर्ट आदेश देता है कि, जो रीति रिवाज से शादी हुई है उसका उल्टा किया जाए। जो फेरे लिए गए थे वह उल्टा किए जाएंगे, जो सिंदूर लगाया गया था और मंगलसूत्र पहनाया गया था उसे हटाया जाएगा, इसलिए इस फिल्म का नाम उल्टा फेरा है। इस फिल्म के कलाकार भोजपुरी हीरोइन मनीषा यादव, हीरो कुलदीप कुमार मिश्रा के अलावा कलाकार राम सुजान सिंह, अनूप अरोड़ा, सोनू पांडेय, दीपक सिगार, संजय पाण्डेय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

भोजपुरी व हिंदी दोनों में फिल्माए जाएंगे गाने 

फिल्म की शूटिंग बाराबंकी के रामनगर व लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर होगी। इसमें संगीत दिया है छोटे बाबा ने, जबकि गायक प्रियंका सिंह, मोहन राठौर, आलोक कुमार, खुशबू हैं। गाने भोजपुरी व हिंदी दोनों में फिल्माए जाएंगे। प्रमोशन के अवसर पर सांसद की पत्नी उर्मिला रावत, देवीपाटन मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, कपिल पांडेय, अलका मिश्रा, चंद्र मोहन पांडेय, हरि नाथ शुक्ला, टिल्लू सिंह, गुड्डू सिंह, डाॅ वीरेंद्र पटेल आदि लोग मौजूद रहें।

About Post Author