उत्तराखण्ड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन

रिपोर्ट – बसंत कश्यप

उत्तराखण्ड – चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया|

बता दें कि वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, वर्तमान महापौर, अनीता ममगई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहें | वहीं महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि जन औषधि केंद्र खुलने से रेल मार्ग से आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी, कई बीमारियों की दवाइयां जन औषधि केंद्र पर सस्ते सस्ते दामों पर मिलेगी|

जिससे सीधा जनता को लाभ होगा| इसके साथ ही योग नगरी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय उत्तराखंड के प्रोडक्ट को बेचने के लिए भी स्टॉल लगाया गया है जिससे यहां के स्वयं सहायतासमूह को फायदा मिलेगा।

About Post Author