किसानों के ट्यूबवेल से चोरी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का सामान और 70 हजार रुपये नकदी बरामद

 रिपोर्ट : कुलदीप पंडित

 

बागपत,   चेकिंग के दौरान बड़ौत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान और 70 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।

दरअसल आपको बता दें कि काफी समय से किसानों की ट्यूबवेल से सामान चोरी हो रहा था, जिसकी सूचना किसानों ने पुलिस अधीक्षक बागपत को दी थी । पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय के निर्देशानुसार बड़ौत पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया,और बड़ौत के रहने वाले संजय जैन, अहसान और रफाकत को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लगभग 70 हजार रुपए की नक़दी ओर ट्यूबवेल का सामान बरामद कर जेल भेज दिया है।पकड़े गए सभी अपराधियों पर बागपत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बड़ौत पुलिस पकड़े गए अपराधियों से अन्य चोरों की जानकारी जुटाने में लगी है।

About Post Author