रिपोर्ट – कुलदीप पंडित
उत्तर प्रदेश – बागपत में थाना चांदीनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है । जिसके कब्जे से 48 लाख रुपये कीमत की 4 किलो अवैध अफीम पदार्थ बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर पर पूर्व में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
दरअसल थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खोड़ा ने पुलिस टीम के साथ ढिकोली के जंगलों से अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर ढिकोली निवासी प्रदीप ढाका है जिसके कब्जे से पुलिस को चार किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस के अनुसार अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 48 लाख रुपए है। पुलिस के अनुसार आरोपी तस्कर विभिन्न जनपदों में चोरी और एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा आरोपी तस्कर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है। अफीम तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं। इसका भी पता किया जा रहा है।