पहलवान बजरंग और रवि पेरिस ओलंपिक से चूके, क्वालीफिकेशन की दौड़ से हुए बाहर

KNEWS DESK– टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और रवि दहिया रविवार को राष्ट्रीय टीम के लिए चयन ट्रायल में अपने-अपने मुकाबले हार गए। इसके साथ वे पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गए हैं। पुरुष टीम के लिए ट्रायल सोनीपत में हुए।

पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम सेमीफाइनल में बजरंग को रोहित कुमार ने 1-9 से करारी शिकस्त दी। उन्होंने अपनी जीत को कड़ी मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि बजरंग एक सीनियर पहलवान हैं लेकिन पहलवान का रूप बदलता रहता है।

रोहित फाइनल में सुरजीत कुमार से हार गए। सुरजीत को पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का भरोसा था। उन्हें ओलंपिक में पदक जीतने की भी उम्मीद है| देश में कुश्ती का मैनेजमेंट करने वाली आईओए की अस्थाई समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बाजवा ने चयन प्रक्रिया के बारे में बताया|

About Post Author