रिपोर्ट – सतीश गुप्ता
कायमगंज (फर्रुखाबाद) – उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया विजय कुमार द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस को लेकर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था एवं बेहतर यातायात प्रबंधन हेतु हिदायत दिए जाने के उपरान्त फर्रुखाबाद जनपद का पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट हो गया है।
स्फिनर डाॅग व बम निरोधक स्क्वाड के जरिए सघन चेकिंग कराए जाने के निर्देश
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिदायत देते हुए कहा है कि 22 जनवरी को प्राण प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम होने हैं। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। डीजीपी विजय कुमार ने सभी कमिश्नरेट व जिलों द्वारा रेलवे-स्टेशन,बस अड्डा,होटल, ढाबा,सराय,रेस्त्रा व भीड़-भाड़ वाले स्थलों की लगातार बम निरोधक स्क्वायड और स्फिनर डॉग स्क्वायड टीम के जरिए सघन चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।
चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश
डीजीपी विजय कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु फ़तेहगढ़ के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय कुमार सिंह द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु फर्रुखाबाद रेलवे-स्टेशन एवं रेलवे ट्रैक पर आरपीएफ , जीआरपी,थाना कादरीगेट व कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय कुमार सिंह द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों,बाजारों एवं भीङ भाङ वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया गया। पैदल गस्त के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।
संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वस्तुओं का अभियान चलाकर की गई सघन चेकिंग
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय कुमार सिंह के निर्देशन में कायमगंज के वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आरपीएफ व जीआरपी के साथ रेलवे-स्टेशन कायमगंज पर संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वस्तुओं का चेकिंग अभियान चलाकर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों से वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक राम अवतार द्वारा पूंछतांछ कर साथ में मौजूद सामान व स्टेशन परिसर की सघनता से जांच-पड़ताल की गई।