उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हुई है….सीएम धामी ने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक हजार करोड़ से ज्यादा की स्वीकृति की मांग की है….मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के लिए एक हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है…वहीं सीएम धामी ने राज्य में विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की भी जानकारी पीएम मोदी को दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को मानसखण्ड मन्दिर माला के दर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गढ़वाल और कुमायूं को जोड़ने वाले मार्गों का उच्चीकरण किया जाना जरूरी है…इसके साथ ही सीएम धामी ने राज्य को केन्द्रीय पूल के कोयला आधारित संयंत्रों से 400 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आवंटित किये जाने का भी किया अनुरोध किया है. ताकि उत्तराखंड में चलने वाली इंडस्ट्री को लाभ मिल सके….बता दें कि हाल ही में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद राज्य में स्थापित होने वाले उद्योगों की मांग के साथ ही प्रदेश में लगातार बढ़ रही बिजली की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त बिजली आवंटन की मांग की है। वहीं मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड को वेडिंग डेस्टिनेशन बताये जाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया है..सीएम का कहना है कि पीएम मोदी की अपील के बाद उत्तराखण्ड में वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित किये जाने के लिए 150 करोड़ रूपये के निवेश उत्तराखंड को मिला है….इससे उत्तराखंड में शादी करने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है….वहीं विपक्ष का कहना है कि राज्य को डबल इंजन की सरकार का कोई लाभ देखने को नहीं मिल रहा है। सरकार सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त है और अबतक केंद्र की ओर से राज्य को कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है….वहीं विपक्ष ने बीजेपी पर कांग्रेस की योजनाओं का श्रेय लेने का भी आरोप लगाया है।
चुनाव से पहले सीएम धामी की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने एक बार फिर केंद्र से राज्य को आर्थिक मदद देने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीएम मोदी से मुलाकात हुई है। पीएम से हुई मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के लिए एक हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति देने का अनुरोध किया है…इस दौरान सीएम धामी ने राज्य में विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की भी जानकारी पीएम मोदी को भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को मानसखण्ड मन्दिर माला के दर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गढ़वाल और कुमायूं को जोड़ने वाले मार्गों का उच्चीकरण किया जाना जरूरी है…वहीं सीएम की हुई मुलाकात के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है…सत्तापक्ष ने इस मुलाकात को बेहद जरूरी बताते हुए सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई है जबकि विपक्ष का आरोप है कि डबल इंजन के राज में भी राज्य के हाथ अबतक खाली है और राज्य को कोई लाभ डबल इंजन का नहीं मिला है
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात की इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को प्राथमिकता पर 125 मिलियन टन भंडारण क्षमता का कोल ब्लॉक का आवंटन करने का आग्रह किया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में लगभग 1000 मेगावाट का पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए इसकी जरूरत है। सीएम ने कहा कि अनुकूल नीति के कारण उत्तराखंड में औद्योगिक विकास में तेजी आई है। इसके चलते बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही है। और आने वाले वर्षों में बिजली की मांग और बढ़ने के आसार हैं। थर्मल पावर प्लांट स्थापित कर इस मांग को पूरा किया जा सकता..वहीं विपक्ष ने केंद्र से बिजली मांगने पर सवाल खडे करते हुए राज्य के ऊर्जा प्रदेश के दावे पर सवाल खडे किए हैं
कुल मिलाकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। इन्ही प्रयासों के तहत सीएम धामी की कोशिश है कि केंद्र से राज्य को अधिक से अधिक सहयोग मिल सके…लोकसभा चुनाव से पहले सीएम धामी की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है…देखना होगा कि केंद्र सरकार सीएम धामी की मांगों को कितना गंभीरता से लेता है और राज्य को कितना आर्थिक सहयोग देता है