गाजीपुर के प्राइवेट अस्पताल में एक महिला के आंख के ऑपरेशन में बड़ी लापरवाही

रिपोर्ट- एकरार खान

गाजीपुर के एक निजी आंख के अस्पताल से मरीज के इलाज में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। प्राइवेट अस्पताल में एक महिला के आंख के ऑपरेशन में बड़ी लापरवाही की गयी।महिला के आंख के ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही उसकी आंखों की रौशनी चली गयी। मामला शादियाबाद क्षेत्र के अनुष्का हॉस्पिटल का है। जहां आजमगढ़ की रहने वाली एक महिला अपनी आंख के इलाज के लिये पहुंची। अस्पताल में डाक्टरों ने इलाज के नाम पर महिला की आंख का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। लेकिन अनुष्का अस्पताल के डाक्टरों ने महिला के इलाज के बाद उसका परिक्षण भी नहीं किया।

थक हार कर परिजन इलाज के लिए ले गए वाराणसी 

अनुष्का अस्पताल के डाक्टरों ने महिला का परीक्षण तक नहीं किया| जिसके बाद थक हार कर  महिला के परिजन उसे इलाज के लिये वाराणसी ले गये। लेकिन तब तक महिला के आंख की रौशनी जा चुकी थी।

स्वास्थ्य विभाग में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

इस मामले मे पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की। लेकिन अभी तक कोई नतीजा नही निकला। अभी भी अस्पताल मे तथाकथित डाक्टरों के जरिये अस्पताल संचालित किया जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अफसर महज जांच का दावा करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रशासकीय परिषद की ली बैठक

About Post Author