आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, करोड़ों के निवेश का रास्ता होगा साफ

KNEWS DESK- आज यानी 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी लखनऊ में चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ करेंगे। जिससे आज करोड़ों के निवेश का रास्ता साफ होगा। खासतौर पर अयोध्या, मथुरा और काशी में करोड़ों के निवेश का रास्ता साफ होगा। तो वहीं उत्तरप्रदेश के आध्यात्मिक स्थलों के विकास का दरवाजा खुल जाएगा।

आपको बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। तो वहीं अब चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अयोध्या, मथुरा और काशी में करोड़ों के निवेश का रास्ता साफ होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या, मथुरा और काशी के लिए करीब 40 हजार करोड़ रूपये की सौगात मिलने की संभावना है।

आपको बता दें कि चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए भी होटलों और कई चीजों के निवेश के दरवाजे खुले हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा चित्रकूट, कुशीनगर, प्रयागराज और 8 धार्मिक स्थलों में करीब 86 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें-   PM Modi संभल में करेंगे कल्कि धाम का शिलान्यास, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

About Post Author