KNEWS DESK… पंजाब में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ। जिससे एक बार फिर से आम-आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है।
दरअसल आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। जिसकी नई कीमतें रात 12 बजे से लागू कर दी गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ पेट्रोल-डाजल पर लगभग 1 रुपए वैट बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार मोहाली में पेट्रोल 98.95 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 89.25 रुपए प्रति लीटर मिलेगा वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अब लोगों को नई कीमतों पर पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ेगा इससे आम आदमी की जेब पर और बोझ बढ़ेगा।