रिपोर्ट- आशीष यादव
उत्तरप्रदेश- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के मदरसा सर्वे के बाद एक बार फिर मुजफ्फरनगर के मदरसे चर्चा में है। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के बाद मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
“नोटिस होने चाहिए वापस”
नोटिस को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी को ज्ञापन सौंपकर भारतीय राजपत्र में धार्मिक शैक्षिक संस्थानों को किसी प्रकार की मान्यताओं का होना जरूरी नहीं बताया गया है जैसे संविधान के नियमों से अवगत कराया है। उन्होंने मांग की है कि अगर किसी मदरसों को इस तरह का नोटिस दिया गया है तो गलत है उसकी एक बार जांच करा कर इसका समाधान कराया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि जिन 13 मदरसों को नोटिस दिया गया है उनके नोटिस वापस होने चाहिए।
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर में रिश्ते हुए शर्मसार, बेटे ने की बाप की हत्या