शाजापुर, भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान अंतर्गत “कैच-द-रेन” कार्यक्रम 2023 के लिए नियुक्त केन्द्रीय नोडल अधिकारी डायरेक्टर मिनिस्ट्री आफ डिफेन्स पंकज श्रीवास्तव एंव वैज्ञानिक भारत सरकार डा.के.राधाप्यारी ने दो दिवसीय “कैच-द-रेन”के लिए मैदानी क्षेत्रों में किये गये कार्यों का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत “कैच-द-रेन” कार्यों के दो दिवसीय निरीक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा दो सदस्य दल भेजा गया था।
दल द्वारा सर्वप्रथम गत दिवस कलेक्टर सभाग्रह में संपन्न हुई बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, वाटरशेड मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वनविभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कृषि, उद्यान विभाग द्वारा “कैच-द-रेन” कार्यक्रम अंतर्गत निर्मित संरचनाओं जैसे कि अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर, समृध्दि अभियान के कार्य, चेक डेम, स्टाप डेम, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, गेबियन स्ट्रक्चर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के जल जीवन मिशन के कार्य, वनविभाग के व्दारा किए गए वृक्षारोपण, जल संसाधन विभाग की जल सरंचना तालाब एंव बैराज इत्यादि निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री किशोर कन्याल, वन मण्डलाधिकारी वन मण्डल श्री मयंक चांदीवाल जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यों के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी एवं वैज्ञानिक द्वारा जिले में सतही जल सरंक्षण एंव भू- जल सवंर्धन के कार्यो की कार्य योजना पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियो को गुणवत्ता पूर्ण एंव परिणाममूलक प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिले में किये गये केच द रेन कार्यो की सराहना की गई, समीक्षा बैठक में शाजापुर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन अधिकारी जल संसाधन विभाग, उद्यान विकास अधिकारी उधान विभाग शाजापुर, एंव कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान अंतर्गत “कैच-द-रेन” कार्यक्रम 2023 के लिए नियुक्त केन्द्रीय नोडल अधिकारी डायरेक्टर मिनिस्ट्री आफ डिफेन्स श्री पंकज श्रीवास्तव एंव वैज्ञानिक भारत सरकार डा.के.राधाप्यारी द्वारा 22 मई को ग्राम पंचायत मंगलाज में उद्यानिकी विभाग के कार्यो का निरीक्षण किया गया। 23 मई को जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत हनोती में निर्मित अमृत सरोवर] ग्राम पंचायत सूरजपुर में पुष्कर धरोवर अंतर्गत स्टॉपडेम जीर्णोद्वार] ग्राम पंचायत सांपखेडा में जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बज्जाहेडा में निर्मित रूफ वॉटर हारवेस्टिंग] स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित लिच पिट, पुष्कर धरोवर अंतर्गत स्टॉपडेम मरस्मत, ग्राम पंचायत बिकलाखेडी में जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष टैगोर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा] लेखाधिकारी मनरेगा] मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाजापुर] जनपद पंचायत शाजापुर के सहायक यंत्री एवं विकासखण्ड समन्वयक भी उपस्थित थे।