KNEWS DESK उत्तरप्रदेश में निकाय का आज मतदान का दूसरा चरण हैं,कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, हमीरपुर और महोबा में मतदान शुरू हो चुका है| बताते दे कि नगर निकाय चुनाव में न सिर्फ दिग्गजों की साख प्रतिष्ठा पर है,बल्कि चुनावी जीत और हार इन दिग्गजों का सियासी भविष्य भी तय करेगी |
530 केन्द्रों पर मतदान शुरू
सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है| जिले के 1834 बूथों पर 1168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में से होगा |
महिला मतदाताओं को विशेष सुविधा
महिला मतदाताओ की सुविधा के लिए पिंक बूथ की खास की सुविधा उपलव्ध करायी गयी हैं.यहाँ कि जिम्मेदारी भी महिला कर्मचारी ही संभालेंगी। यहां पीने के पानी से लेकर बच्चों के खेलने और स्तनपान कराने के लिए जगह की व्यवस्था की गयी हैं |जिससे किसी भी महिला को कोई भी तकलीफ का सामना न करना पड़े.
राज्य निर्वाचन आयोग ने वोट डालने के लिए कुछ पहचान पत्र तय किए
वोट डालने के लिए 15 पहचान पत्र तय किए हैं। इनमें से पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य व केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी पहचान पत्र, विभिन्न बैंकों की फोटो युक्त पासबुक, पेनकार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र आदि में से किसी को प्रस्तुत करके मतदान किया जा सकता है|
दो बूथों में नहीं शुरू हो सका मतदान
कानपुर में मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी के कारण दो बूथों पर मतदान शुरू नहीं हो सका। चमनगंज के बूथ नंबर 1708 में, दामोदर नगर के कृष्णा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के कारण करीब डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू हो सका |
सीएम योगी ने किया ट्वीट
उ.प्र. नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है।
सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें।
आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा।
ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!