KNEWS DESK- मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की चुनावी गारंटी पर लगातार सियासी जंग जारी है| गुरुवार को मण्डला में आदिवासियों के बीच प्रियंका गांधी के भाषण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा खोला और आरोप लगाया- गांधी परिवार ने पहले सबको ठगा था लेकिन अब कमलनाथ, गांधी परिवार को ही ठगने का काम कर रहे हैं| इस पर प्रियंका गांधी ने अपनी तीखी प्रतिक्रया दी|
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, हम शिक्षा और बच्चों की बात कर रहे हैं, मगर पब्लिक का ध्यान भटकाने वाले लोगों को कुछ और ही समझ में आ रहा है| शिवराज जी, अच्छे लोगों का यही कायदा है कि बड़ों का आदर करते हैं| कांग्रेस में तानाशाही नहीं है कि जहां अपने ही नेताओं का नाम न लिया जाए, बात न सुनी जाए|
हम शिक्षा और बच्चों की बात कर रहे हैं, मगर पब्लिक का ध्यान भटकाने वाले लोगों को कुछ और ही समझ में आ रहा है।
शिवराज जी, अच्छे लोगों का यही कायदा है कि बड़ों का आदर करते हैं। कांग्रेस में तानाशाही नहीं हैं कि जहां अपने ही नेताओं का नाम न लिया जाए, बात न सुनी जाए।
असल मुद्दा तो… https://t.co/bdYmAEiU4q
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 13, 2023
प्रियंका ने आगे लिखा, असल मुद्दा तो ये है कि हम जाति, धर्म, वर्ग से परे मप्र के हर बच्चे को छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक 500 रुपये प्रति माह, कक्षा 9वीं और 10वीं में 1000 रुपये प्रति माह, कक्षा 11वीं और 12वीं में 1500 प्रति माह देंगे| ये हमारा वचन है|
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की गारंटी
बीते गुरुवार को मण्डला जिले में जन आक्रोश रैली में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की कई गारंटी का ऐलान किया था|
♦ बच्चों को कक्षा 1 से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा
♦ आवास योजना के तहत गांवों-शहरों में बराबर सहायता राशि
♦ किसानों का कर्ज माफ
♦ 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ
♦ पुरानी पेंशन मिलेगी
♦ 500 रु में गैस सिलेंडर
♦ महिलाओं को हर महीने 1500 रु
♦ 5 हॉर्स पॉवर का सिंचाई बिल मुफ्त
♦ पिछड़ों को 27% आरक्षण
♦ जाति जनगणना होगी