उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, वैसे तो देवभूमि उत्तराखंड किसी परिचय की मौहताज नहीं वहीं देवभूमि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री की तप भूमि भी रहा है इस वजह से उत्तराखंड मोदी का प्रिय प्रदेश भी है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री देवभूमि की प्रशंसा करते कभी नहीं थकते और कोई मौका अगर देवभूमि में आने का उनका बन गया तो वो तय है कि मोदी आएंगे ही. हालांकि मोदी का उत्तरकाशी जिले के मुखबा में दौरा 27 फरवरी को ही प्रस्तावित था लेकिन मौसम के हाई अलर्ट की वजह से प्रधानमंत्री नहीं पहुंच पाए वही अब प्रधानमंत्री 6 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम के हिसाब से देवभूमि पधारे हैं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा कार्यक्रम पहले से ही तय है। पीएम छह मार्च को एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी जनपद के दौरे पर रहें, जहां वे पहले मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में दर्शन व पूजा की, फिर हर्षिल में सार्वजनिक समारोह में शामिल हुए। साथ ही हर्षिल में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए धामी सरकार के कामो की जमकर प्रशंसा भी की यह दौरा उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है। वही दूसरी और प्रदेश में विधानसभा में पहाड़ियों पर दिए गए बयान को लेकर विपक्षी दलों के साथ साथ लोक गायक व संगीतकार नरेंद्र सिंह नेगी भी केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने के विरोध में 6 मार्च को ही गैरसैण में महा रैली करने का फैसला ले चुके है साथ ही बड़ी संख्या में गैरसैण चलो महा रैली का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री तक इस आंदोलन की आवाज पहुंच सके.
मुखवा स्थित गंगा मंदिर एवं स्थानीय भवन शैली से बने पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाने के साथ ही समूचे मुखवा गांव को भी सजाया-संवारा गया।पी एम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुखवा मंदिर के बाद प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 10.30 बजे हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सीमावर्ती नेलांग-जादुंग-पीडीए क्षेत्र का मनमोहक शीत मरुस्थल पठार का क्षेत्र अभी तक पर्यटन की गतिविधियों से अछूता रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा इन क्षेत्रों के लिए साहसिक पर्यटन अभियानों के शुभारंभ से इस क्षेत्र में पर्यटन विकास के नए द्वार खुल जाएंगे।
पी एम मोदी की हर्षिल में जनसभा के लिए बड़ा पंडाल बनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मेरा माँ गंगा से विशेष लगाव रहा है, मैंने वाराणसी में भी कहा था मुझे माँ गंगा ने बुलाया है। उसी विशेष लगाव के चलते देवभूमि उत्तराखंड का विकास मेरी प्राथमिकता में रहता है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री हर्षिल में जनता को सम्बोधित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों को अपनी आवाज को प्रधान मंत्री तक पहुंचाने के लिए गैरसैण का सहारा लेना पड़ रहा है मांग सिर्फ एक ही है कि विधान सभा में दिए बयान को लेकर भाजपा कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल को बर्खास्त किया जाए जिसके चलते बड़ी संख्या में लोक गायक व संगीतकार नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में बड़ा जनांदोलन अन्य दलों का भी गैरसैण में आयोजित किया गया।
जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते नजर आये तो दूसरी ओर बड़ा आंदोलन गैरसैण में देखने को मिला सवाल यही उठता है जहाँ डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकास का मॉडल बनाने का सपना देख रही है वही अपने ही मंत्रियो की वजह से प्रदेश की जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है अब देखना होगा कि मोदी के दौरे के दौरान इस जन आंदोलन का किसको फायदा किसको नुकसान उठाना पड़ेगा