उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में पहले चरण में होने वाले मतदान की तारीख नजदीक आते ही राज्य का सियासी पारा गरमा गया है। तमाम राजनीतिक दल राज्य की पांचों लोकसभा सीटों को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है. वही भाजपा 400 पारा के नारे को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा उत्तराखंड में कराने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 अप्रैल को रुद्रपुर में आयोजित होने वाली रैली के लिए उत्तराखंड भाजपा तैयारियों में जुट गई है। इस रैली के जरिए पार्टी पूरे प्रदेश में सियासी संदेश पहुंचाने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी रुद्रपुर से भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारक तय किए हैं। लेकिन अभी तक किसी भी स्टार प्रचारक की रैली राज्य में हुई नहीं है। सबसे पहली रैली राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही है। ऐसे में इस रैली के जरिए भाजपा राज्य में प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है….वहीं पीएम मोदी की रैली के बाद पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी दौरे शुरू होने जा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी की रैली से पहले राज्य में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से अंकिता हत्याकांड, केदारनाथ में 230 किलो सोने की चोरी, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भर्ती पेपर लीक, अग्निवीर योजना पर जवाब देने की मांग की है।
उत्तराखंड में इसी महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में प्रचार प्रसार का दौर तेज हो गया है। तमाम राजनीतिक दल चुनावी दंगल को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं। हांलाकि भाजपा अपने सभी विरोधी दलों से तैयारियों के लिहाज से काफी आगे निकल गई है। वहीं राज्य में भाजपा ने चुनावी प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसके लिए पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की बड़ी फौज भी चुनावी मैदान में उतारी है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले राज्य में चुनावी रैली को रुद्रपुर में संबोधित करने जा रहे हैं। भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा में एक लाख से अधिक भीड़ का लक्ष्य रखा है। भाजपा को पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। जबकि कांग्रेस पीएम मोदी से एकाएक सवालों के जवाब देने की मांग कर रही है
आपको बता दें कि पीएम मोदी की रैली के बाद भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी दौरे शुरू होने जा रहे हैं। इसके तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पार्टी के तमाम अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं पीएम मोदी की रैली से पहले राज्य में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से अंकिता हत्याकांड, केदारनाथ में 230 किलो सोने की चोरी, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भर्ती पेपर लीक, अग्निवीर योजना पर जवाब देने की मांग की है।
कुल मिलाकर चुनाव नजदीक आते ही देश में राजनीतिक पारा गरमाता जा रहा है। एक तरफ जहां विपक्ष इलेक्टोरल बॉन्ड, केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई, कांग्रेस के खाते फ्रीज करने समेत तमाम मुद्दों को लेकर बवाल काट रहा है तो वहीं दूसरी ओर राज्य में भी कांग्रेस ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे हैं देखना होगा क्या पीएम मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे या नहीं