मिल्कीपुर : बेटे की हार के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा – ’80 हजार से ज्यादा फर्जी वोट डाले गए’

KNEWS DESK –  उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,710 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पासवान को 1,46,397 मत मिले, जबकि अजीत प्रसाद को 84,687 वोट प्राप्त हुए। इस जीत के साथ 58 साल में तीसरी बार बीजेपी ने इस सीट पर परचम लहराया।

सपा ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

इस करारी हार के बाद सपा के वरिष्ठ नेता और फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा, “इस चुनाव में वोटों की लूट हुई है। यह लोकतंत्र की हत्या है। चुनाव आयोग लाचार और मजबूर नजर आया। मैंने अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में कभी इतना बेबस चुनाव आयोग नहीं देखा।”

उन्होंने दावा किया कि प्रशासन पूरी तरह बीजेपी के दबाव में था और योगी सरकार ने अधिकारियों को चुनाव प्रभावित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा, “योगी बाबा ने पुलिस और प्रशासन को कहा था कि हमें अयोध्या में लगी कालिख को छुड़ाना है। यहां खुलेआम धांधली हुई है। एसडीएम खुद वोट डाल रहे थे। यह नंगा नाच था, संविधान को रौंदा गया है।”

’80 हजार से ज्यादा फर्जी वोट डाले गए’ – अवधेश प्रसाद

सपा सांसद ने आगे आरोप लगाया कि इस चुनाव में 80-85 हजार फर्जी वोट डाले गए। उन्होंने कहा, “सीओ साहब थाने में बैठे थे और सीधे मुख्यमंत्री से बात कर रहे थे। हमें थाने के कुछ सिपाहियों ने बताया कि उन्हें टार्गेट दिया गया था कि हर बूथ पर तय संख्या में वोट डलवाने हैं। इसके लिए अधिकारियों को पैसे भी दिए गए और धमकियां भी मिलीं।”

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा को भाजपा ने चकनाचूर कर दिया। आने वाले समय में जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। भगवान श्रीराम की लाठी में आवाज नहीं होती, लेकिन न्याय जरूर होता है।”

जनता आज भी अजीत प्रसाद को विधायक मान रही – सपा

सपा नेता ने कहा कि इस चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया और निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए। उन्होंने कहा, “जनता आज भी अजीत प्रसाद को ही विधायक मान रही है। असली विधायक वही हैं, लेकिन सरकार, पुलिस और चुनाव आयोग ने अपना विधायक बना लिया। हम संविधान को बचाने का काम करेंगे और इस चुनावी धांधली को उजागर करेंगे।”

मिल्कीपुर में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

गौरतलब है कि यह उपचुनाव मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए हुआ था, जो फैजाबाद से सांसद बने अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी। इस चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की, जो क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और वामपंथी गढ़ के लिए एक बड़ा झटका है।

About Post Author