रिपोर्ट – राजेश वर्मा
देहरादून – इस वक्त पूरे देश में गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है और उत्तराखंड में भी गर्मी से लोगो का बुरा हाल है | ना सिर्फ उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में इस वक्त गर्मी ज्यादा है बल्कि कुमाऊं क्षेत्र में भी टेंप्रेचर चालीस के पार है | वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 29 तारीख़ को तापमान 43 के पार रहा। माैसम विभाग का मानना है कि गर्मी कुछ और दिन झुलसाएगी।
दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा तापमान
बता दें दिन प्रति दिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून में तापमान 43 के पार हो गया है | वही पंतनगर में भी तापमान 40 पहुंच गया है |
ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहे
प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में हीट वेव की कंडीशन है लोगों को 1 बजे से चार बजे तक घरों से बाहर निकलने से गुरेज़ करना चाहिए और अगर बाहर निकल रहे है तो ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहे | घरों से बाहर निकले तो सर को ढक कर रखे| अगले एक दो दिन तापमान में कोई गिरावट आने की संभावना नहीं है।