उत्तराखंड में पारा 43 के पार, कई जगहों पर हीट वेव जारी, मौसम विभाग ने चेताया

रिपोर्ट – राजेश वर्मा 

देहरादून – इस वक्त पूरे देश में गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है और उत्तराखंड में भी गर्मी से लोगो का बुरा हाल है | ना सिर्फ उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में इस वक्त गर्मी ज्यादा है बल्कि कुमाऊं क्षेत्र में भी टेंप्रेचर चालीस के पार है | वहीं  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 29 तारीख़ को तापमान 43 के पार रहा। माैसम विभाग का मानना है कि गर्मी कुछ और दिन झुलसाएगी।

Uttarakhand Weather Update After Seven Years Night Temperature Increases In  February Know Four Days Forecast - Amar Ujala Hindi News Live - Uttarakhand  Weather:सात साल बाद फरवरी में बढ़ा रात का तापमान,दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा तापमान

बता दें दिन प्रति दिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून में तापमान 43 के पार हो गया है | वही पंतनगर में भी तापमान 40 पहुंच  गया है |

Weather Update: गर्मी का प्रकोप शुरू, इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी,  जानें अपने शहर में मौसम का हाल | Moneycontrol Hindiज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहे

प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में हीट वेव की कंडीशन है लोगों को 1 बजे से चार बजे तक घरों से बाहर निकलने से गुरेज़ करना चाहिए और अगर बाहर निकल रहे है तो ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहे | घरों से बाहर निकले तो सर को ढक कर रखे| अगले एक दो दिन तापमान में कोई गिरावट आने की संभावना नहीं है।

 

About Post Author