महापौर प्रमिला पाण्डेय ने की स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक, साफ सफाई व अन्य कार्यों का लिया जायजा

रिपोर्ट – सारिका गुप्ता 

कानपुर – शहर में कूड़ा निस्तारण, आए दिन कूड़े में लगाई जा रही आग, बारिश से पहले नालों की सफाई और नदारत सफाई कर्मचारियों की शिकायत को लेकर कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने नगर निगम मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक बुलाई।

स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक बुलाई

बता दें कि कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने नगर निगम मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक बुलाई | इस बैठक में नगर आयुक्त सहित सभी नगर स्वास्थ्य अधिकारी सभी जोन के जेडएसओ, अपर नगर आयुक्त शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने साफ सफाई व अन्य कार्यों का जायजा लिया।

नालो की सफाई के कार्यो पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए

मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है। मई से ही शहर के नालों की सफाई शुरू हो चुकी है। साथ ही अन्य नालो की सफाई के कार्यो पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। ताकि बारिश में कहीं से भी जल भराव न हो सके| इसके साथ ही सफ़ाई को लेकर कानपुर नगर निगम पूरी तरीके से कार्य कर रहा है और सीसामऊ नाले की सफाई में अभी तक 250 ट्रक कूड़ा भी उठाया जा चुका है |

About Post Author