नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई में भी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ाई दी गई है।
दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आप नेता मनीष सिसोदिया काफी समय से जेल में हैं। ऐसे में अब कोर्ट की ओर से दिया गया ये आदेश उनके लिए निराशा से भरा हुआ है। हालांकि कोर्ट ने उन्हें राहत प्रदान करने के लिए न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पढ़ने के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें।
यह भी पढ़ें…
यूट्यूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत