उत्तराखंड: मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने लिया सभी मदरसों का स्थिति का जायजा

रिपोर्ट – अजहर मलिक

काशीपुर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मदरसा की स्थिति और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहें हैं| इन्हीं प्रयासों को साकार करने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मदरसों का दौरा कर मोदी सरकार और धामी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी दें रहें है।

भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दी जानकारी 

आपको बता दें कि भाजपा सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। इस नारे को साकार करने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं | उसी कड़ी में प्रदेश में स्थित सभी मदरसों की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है| वहां पढ़ने वाले बच्चों से वार्ता की और मदरसा संचालित करने वाले लोगों से मुलाकात करके भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी | इअसके साथ ही मदरसों को और भी हाईटेक बनाने का आश्वासन देने के साथ – साथ वहां पढ़ने वाले बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयासों के बारे में बताते हुए मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चाहते हैं की मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर और आईपीएस बनकर निकले और इन्हीं प्रयासों को साकार करने के लिए भाजपा सरकार लगातार कोशिश कर रही है।

About Post Author