KNEWSDESK- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में दो दिवसीय पर है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने कामों को गिनाया , जिसमें दो नई सड़कों का उन्नयन , स्मार्ट सिटी की सड़क का शिलान्यास , मुरार अस्पताल का 22 करोड़ की लागत से उन्नयन आदि शामिल है। केंद्रीय मंत्रियों के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतार दिया है, इसको लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता को जो निर्देश दिया जाता है, उसका पालन करना उसका कर्तव्य ही नहीं बल्कि उसका धर्म भी है. सिंधिया ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे क्रिकेट में कहा जाता है कि बैटिंग सिर्फ फ्रंटफुट पर ही होती है , वैसे ही राजनीति में होता है।
आपको बता दें कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। ग्वालियर में 80 करोड़ रुपये की लागत से अलग – अलग विकास कार्यो का भूमिपूजन – शिलान्यास हुआ है, जिसमें दो नई सड़कों का उन्नयन हुआ है और स्मार्ट सिटी की सड़क का शिलान्यास भी किया जा रहा है। इसके साथ ही मुरार अस्पताल का 22 करोड़ की लागत से उन्नयन हुआ है। डबरा झांसी रोड पर 2 करोड़ की लागत से तानसेन द्वार तैयार और यह सब सौगातें ग्वालियर वासियों को मिल रही हैं।
पार्टी लेगी निर्णय
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरेंद्र मोदी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी जब ग्वालियर आ रहे हैं तो लाखों लोगों की सौगात साथ में लेकर आ रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत अपने कर कमलों से करेंगे। मंत्री यशोधरा राजेश सिंधिया के चुनाव न लड़ने को लेकर कहा कि यह निर्णय पूर्ण रूप से पार्टी लेगी । हम सब कार्यकर्ता हैं और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है।