बागेश्वर धाम में गिरी टीन शेड, बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने आये श्रद्धालु की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बारिश से बचाने के लिए लगाई गई टीन शेड श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गई, जिससे टीन शेड के नीचे बैठे एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं को आनन-फानन में नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पंडाल में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न  हो गई। मामला 2 जुलाई का है। जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले सुबह आरती के बाद टीन शेड गिरने से अफरातफरी मच गई। इस हादसे में अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।

बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन करने आया था परिवार

मृतक श्यामलाल कौशल के दामाद राजेश कौशल ने घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री के जन्मदिन  पर दर्शन करने आए थे। सुबह जब वे पूरे परिवार के साथ दरबार के पास पहुंचे, तो टीन शेड अचानक गिर गया। इस हादसे में उनके ससुर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। राजेश कौशल ने यह भी बताया कि एक लड़की के सिर में चोट आई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बारिश के बाद टिन शेड के नीचे आ गए थे श्रद्धालु

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छतरपुर में बागेश्वर धाम पर गुरुवार सुबह की आरती के बाद अचानक हुई तेज बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे एकत्रित हो गए। तभी अचानक टेंट का हिस्सा गिर गया। गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। कई लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले को दबाने की कोशिश की गई

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मामले को दबाने की भी कोशिश की गई। आनन फानन में मृतक का पीएम कर दिया गया। फिर बॉडी को रवाना भी कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मौके पर बागेश्वर महाराज मौजूद नहीं थे। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। बारिश से बचने के लिए भक्त शेड में बैठे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। ये टीन शेड दरबार हॉल के बाहर लगा हुआ था.