शिवरंजनी तिवारी की बिगड़ी तबीयत, क्या हो पाएगी ‘प्राणनाथ’ से भेंट?

KNEWS DESK- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी की चाह रखने वाली एमबीबीएस की छात्रा और कथावाचिका शिवरंजनी तिवारी सिर पर कलश रख महोबा पहुंची। धीरेंद्र शास्त्री को अपना प्राणनाथ कहने वाली शिवरंजनी का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। महिलाओं ने उनकी आरती उतारकर स्वागत किया।

Shivraj's minister taunted Digvijay Singh, took the name of Kansa and said - one has to enter and kill

बागेश्वर धाम और शिवरंजनी तिवारी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर आम लोग भी चर्चाएं कर रहे हैं| सबको इंतजार है कि कब 16 जून आए और शिवरंजनी की पैदल यात्रा का खुलासा हो सके आखिर वो क्यों ये पैदल यात्रा निकाल रही है| पैदल यात्रा के दौरान ही शिवरंजनी ने कहा कि बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री उनके प्राणनाथ हैं| इसी को लेकर सबकी उत्सुकता तेज हो चली है| लेकिन,  अब अचानक मुलाकात के एक दिन पहले ही शिवरंजनी की पैदल यात्रा के दौरान तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है|

दरअसल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने जा रही शिवरंजनी की छतरपुर पहुंचते ही तबियत बिगड़ने लगी, तो उन्हें इलाज के लिए बुधवार की रात जिला अस्पताल लाया गया| जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने शिवरंजनी तिवारी का चेकअप करते हुए रेस्ट करने की सलाह दी है|

पदयात्रा में अब तक आई इतनी मुश्किलें

सिर पर कलश रखकर पदयात्रा कर रहीं शिवरंजनी तिवारी ने बताया कि उनके सफर में कठिनाइयां भी सामने आईं। जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो उसमें कठिनाइयां और चुनौतियां होना स्वभाविक है। वह बुंदेलखंड के महोबा तक आ गई हैं। जहां से बागेश्वर धाम की दूरी ज्यादा नहीं रह गई है। भीषण गर्मी ने उनका रास्ता रोका लेकिन इस बीच कहीं-कहीं भगवान इंद्र की कृपा से मौसम सुहाना भी होता गया।

About Post Author