सीहोर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एक्सपर्ट्स ने महाराष्ट्र से मंगवाया रोबोट

मध्य प्रदेश– बीते 6 जून को मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के मुंगावली गांव में ढाई साल की बच्ची सृष्टि खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी| जिसे निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है| बीते बुधवार को NDRF और SDRF की टीम लगातार काम कर रही थी लेकिन विफल होने के कारण बैरागढ़ ईएमई सेंटर से आर्मी को बुलाया गया| आपको बता दें कि 100 फीट की दूरी पर सृष्टि फंसी हुई थी| आर्मी जवान 300 फीट गहरे बोरवेल में 100 फीट की दूरी पर फंसी सृष्टि को रॉड हुक की मदद से 10 फीट ऊपर ले आए थे, लेकिन बच्ची फिसललकर करीब 150 फीट नीचे पहुंच गई। इसके बाद आर्मी की सलाह पर रोबोट के साथ विशेषज्ञों की टीम मौके पर बुलाई गई है। रोबोट की मदद से बच्चे को बचाने की कोशिश की जा रही है।

लगातार प्रयास जारी 

दिल्ली और जोधपुर से पहुंची एक्सपर्ट टीम ने सुबह करीब 9 बजे मोर्चा संभाला है। बच्ची को रोबोटिक आर्म की मदद से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, दो राक ड्रिल मशीन से बोरवेल के समानांतर गड्ढे की खोदाई भी जारी है। सुबह 9 बजे तक 40 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

मुंगावली गांव की रहने वाली ढाई साल की सृष्टि मंगलवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। तभी वह खेत में पहुंच गई। वह खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई। इस हादसे के बाद माता-पिता, दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। सृष्टि अपने माता-पिता की बड़ी है। बच्ची के परिवार वालों ने मध्य प्रदेश के सीएम से गुहार लगाई है|

 

About Post Author