KNEWSDESK- मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीख करीब आ रही है। दोनों ही पार्टियां – एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरा। उन्होंने शिवराज सरकार पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धोखा देने का आरोप लगाया है ,वहीं किसान कल्याण योजना का भी नाम लिया। इसके बाद बीजेपी पर श्री राम भगवान के होर्डींग वाले बयान को लेकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम आस्था का केन्द्र हैं, राजनीति का नहीं।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किसानों के मुद्दों पर कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। केंद्रीय सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने की घोषणा करती है और राज्य सरकार फसलों को आधे दाम में खरीद रही । बीजेपी ने किसान कल्याण विभाग को किसान दुर्दशा विभाग बना दिया । 30 योजनाओं में से 19 योजनाओं में शिवराज सरकार ने किसान कल्याण योजना में नहीं दिया एक पैसा । किसान परिवार की आय 277 रुपए प्रतिदिन , किसान सम्मान निधि बनी अपमान निधि। आगे कहा कि बीजेपी ने कई किसानों का नाम सम्मान निधि से हटा दिए हैं। प्रदेश में अब तक 8 लाख 57 हजार 203 किसानों को नहीं मिलेगा सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला है।आगे कहा कि शोले फिल्म के धर्मेंद्र और अमिताभ जैसी दोस्ती है। कमलनाथ और दिग्वजय सिंह की। गब्बर सिंह ने कई बार तोड़ने का प्रयास किया , गब्बर सिंह कभी तोड़ने में सफल नहीं हुआ।
भगवान श्री राम आस्था का केन्द्र
नेता सुरजेवाला ने श्री राम भगवान के होर्डींग वाले बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान श्री राम आस्था का केन्द्र हैं, राजनीति का नहीं , राम दलगत राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकते। बीजेपी सरकार में हुए सबसे ज्यादा घोटाले हुए हैं। समर्थन मूल्य छुपा कर किसानों की योजनाओं पर ताला लगाया है। शिवराज सरकार के 18 साल को दमनकारी किसान विरोधी के रूप में प्रदेश के इतिहास में याद रखा जाएगा । बीजेपी और शिवराज सरकार ने किसानों के साथ हमेशा छल किया।