KNEWS DESK, भोपाल में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 154 करोड़ रुपये की लागत से बने GG फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। यह फ्लाईओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है, जो शहर के गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक को जोड़ता है। यह फ्लाईओवर न केवल ट्रैफिक जाम से राहत देगा बल्कि यात्रियों के समय और ईंधन की भी बचत करेगा।
फ्लाईओवर से जुड़े मुख्य फायदे
GG फ्लाईओवर डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर ट्रैफिक का लोड कम करेगा। अनुमान के मुताबिक, इस रूट का 60% यातायात अब फ्लाईओवर से गुजरेगा, जबकि 40% यातायात पुराने रूट पर रहेगा। इसके शुरू होने से प्रदूषण में कमी आएगी और यातायात में सुगमता आएगी।
किन इलाकों से गुजरा है फ्लाईओवर
यह फ्लाईओवर मैदा मिल मार्ग स्थित गायत्री मंदिर से शुरू होकर डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा और मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक फैला है। इसके अलावा, यह विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे शहर के प्रमुख आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों को भी जोड़ता है।
ट्रैफिक में बदलाव और सुविधा
फ्लाईओवर का एक सिरा डीबी मॉल चौराहे से भोपाल हाट की ओर जाता है, जिससे वल्लभ भवन और अरेरा हिल्स स्थित सरकारी कार्यालयों तक पहुंचने वाले कर्मचारियों को पीक आवर्स में राहत मिलेगी। साथ ही, यह औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी यातायात में सहूलियत देगा।
उद्घाटन समारोह में मौजूद प्रमुख हस्तियां
उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को भोपाल शहर के विकास में एक अहम कदम बताया। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से भोपालवासियों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी, समय की बचत होगी और शहर में प्रदूषण का स्तर भी कम होगा।
यह भी पढ़ें- जलगांव पुष्पक ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 13, अफवाह ने ली मासूम जिंदगियां