सीएम हाउस में CM ने किया ध्वजारोहण, 31 जिलों में मंत्री लेंगे परेड की सलामी

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सीएम ने उनकी सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों को पुरस्कृत भी किया। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शौर्य स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किया। प्रदेश के 31 जिलों में मंत्री परेड की सलामी लेंगे। बाकी जिलों में कलेक्टर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

अबकी बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीर बदली हुई रहेगी। 

इंदौर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जबलपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, रीवा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण किया। प्रदेश के 31 जिलों में मंत्रियों ने परेड की सलामी ली। बाकी जिलों में कलेक्टर समारोह के मुख्य अतिथि रहे। कोरोना के चलते अबकी बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीर बदली हुई रही। बच्चों को समारोह में शामिल नहीं किया गया।

About Post Author