मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 29 लोकसभा क्षेत्र के लिए एलईडी प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी

मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को राज्य के सभी 29 लोकसभा क्षेत्र के लिए ‘एलईडी प्रचार रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा कि हमने राज्य के लोगों से सुझाव एकत्र करने के लिए सुझाव पेटियों के साथ अलग-अलग रथों को हरी झंडी दिखाई है क्योंकि हम एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार बनाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो लेकर 29 लोकसभा क्षेत्रों की यात्रा करेंगे।

बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले अपने प्रचार अभियान के तहत एलईडी डिस्प्ले वाले इन हाई-टेक वाहनों का उपयोग कर रही है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “मेरी अपनी ओर से आज के सुअवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने जा रहे हैं। तो प्रदेश के अंदर सभी मतदाताओं से, आम नागरिकों से विकास के मामले में जो सुझाव उनका आगामी भावी सरकार के लिए हो, उस सुझाव को एकत्र करने के लिए हमने सुझाव पेटी लेकर विभिन्न रथ को रवाना किया है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि 29 लोकसभा में हमारे सुझाव पेटी को लेकर वीडियो के माध्यम से जागृति रथ निकलेंगे। जिनमें अपने सरकार की योजनाओं के साथ-साथ पिछली सरकार की उपलब्धियां भी हम बताएंगे। और भविष्य में विकास का कौन-सा संकल्प लेना है उसमें आगे बढ़ेंगे।”

ये भी पढ़ें-  अंबानी के प्री वेडिंग में डांस करने वाले सेलेब्स पर कंगना रनौत ने कसा तंज, बोलीं- ‘मैंने कभी शादियों में नहीं नाचा, चाहे मुझे कोई कितना भी पैसों का लालच दे’