लोकसभा चुनाव 2024: सिद्धार्थनगर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विपक्ष के नेताओं पर जमकर लगाए आरोप

रिपोर्ट – पुरुषोत्तम दुबे

सिद्धार्थनगर – एक तरफ 2024 की लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है, 2024 को जीत का मंत्र देने के लिए एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाते हुए अपने पार्टी के प्रत्याशी के जीत के लिए जनता के बीच पहुँचकर उनको सम्बोधित कर रहे| इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज पहुंचे जहां भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया |

मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र हुआ मजबूत : उपमुख्यमंत्री केशव - Tarun Mitraविपक्ष के नेताओ पर जमकर लगाए आरोप

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज विधानसभा के ललिता इंटर कालेज चौखडा में पहुंचे, उन्होंने डुमरियागंज से लोकसभा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया|  इस दौरान नेताओ द्वारा अपने विपक्ष के नेताओ पर जमकर आरोप लगाते नजर आए।

भाजपा बड़े बहुमत से चुनाव जीतने जा रही

उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, वहीं  मीडिया से बात करते हुए उन्होनें कहा कि यूपी की जनता ने साइकिल को ध्वस्त करने व पंजे को मरोड़ने, हाथी को खदेड़ने का फैसला कर लिया है| भाजपा बड़े बहुमत से चुनाव जीतने जा रही है। जो झूठे थे वे सत्ता से बाहर हो गये है और कई बार बाहर हुए है| कांग्रेस मुक्त भारत और सपा, बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश होने जा रहा हैं।

About Post Author