उत्तराखंड, देहरादून : राजधानी में जमीनों के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें जमीनों से जुड़े दस्तावेजों पर भी गड़बड़ी की जा रही है और जमीन को बेचा जा रहा है। जमीन के मालिक को भी इसकी कानों कान खबर नहीं हो पाती, इससे पहले ही भू माफिया खेल खेल जाते हैं। बीते दिन राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी द्वारा जनसुनवाई के दौरान ऐसे मामले सामने आये जिसमें लोगों ने जिलाधिकारी सोनिका से शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी पुस्तैनी जमीन को रजिस्ट्री करा बेच दिया गया है। जबकि जमीन खरीदने वालों पर जमीन की रजिस्ट्री भी है। जमीन के इन मामलों में रजिस्ट्रियों के डाटाबेस से छेड़छाड़ की बात सामने आयी है। इसमें जमीन का स्वामित्व और रकबा भी परिवर्तित कर दिये गये हैं।
जिलाधिकारी की जनसुनवाई में हुआ खुलासा
बीते दिन जिलाधिकारी देहरादून के जनसुनवाई के दौरान मामले का खुलासा हुआ। जिसमें कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गयी कि उनकी कई वर्षों से चली आ रही पुस्तैनी जमीन पर कुछ लोग अपना मालिकाना हक बता रहे हैं। जबकि उनके द्वारा जमीन की बिकी नहीं की गयी. साथ ही ऐसे लोगों के पास रजिस्ट्री भी है। पूरे मामले में भूमाफियाओं और रजिस्ट्रीय कार्यालय का गठजोड़ की बात सामने आ रही है। इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि इसकी गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियो पर कार्रवाई की जाएगी।