KNEWS DESK… आज कर्नाटक की 224 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए बहुत सख्त इंतजाम किए हैं । इस बार चुनाव लड़ने वालो मे कई बडे नेता भी शामिल हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबसा .13 मई को नतीजे घोषित किए जाएगे। मैदान में कई दिग्गज भी उतरे हैं.
जगदीश शेट्टार ने किया मतदान..
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने अपना वोट डाला. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया था.
बोम्मई की पत्नी बोलीं- बीजेपी को मिलेंगीं 150 सीटें
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई की पत्नी ने वोट डालने के बाद कहा, वह (बसवराज बोम्मई) 50,000 से अधिक मतों से जीतेंगे. बीजेपी चुनाव जीत रही है और उसे 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
सुबह 9 बजे तक 8.26%
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी मतदान हुआ.