झारखंड : डुमरी विधानसभा सीट से JMM के उम्मीदवार बेबी देवी ने लहराया जीत का परचम

KNEWS DESK… देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितम्बर को मतदान हुए थे जिसकी आज यानी 8 सितम्बर को उपचुनाव की मतगणना लगातार जारी है. जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी एवं त्रिपुरा की बॉक्सनगर तथा धनपुर सीट शामिल हैं. इसी बीच झारखंड के डुमरी विधानसभा  सीट से JMM की उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

दरअसल आपको बता दें कि त्रिपुरा में भाजपा ने विधानसभा की 2 सीटों पर बड़ी जीत हासिल कर चुकी है. इसके साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर भी अपनी जीत बरकरार कर ली है. जबकि केरल में पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार चांडी ओमन ने अपनी जीत दर्ज की है. वहीं पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव सीट पर TMC ने जीत हासिल की है. इधर उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना कब्जा जमा लिया है. इसी बीच झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव सीट पर JMM की प्रत्याशी बेबी देवी ने अपनी जीत का परचम लहराया है. झारखंड की जनता ने आखिरकार JMM प्रत्याशी बेबी देवी को चुन लिया है. झामुमो की बेबी देवी 17,100 मतों से चुनाव जीत गईं हैं. इसी के साथ डुमरी का ताज बेबी देवी के सिर पहनाया गया है.  पार्टी का कहना है कि इस जीत के बाद भी उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी. डुमरी में मुख्य रुप से मुकाबला झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी एवं आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच रहा. इस तरह से झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने जीत हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें… घोसी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार ने जीत की हासिल, भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को लगभग 43 हजार मतों से चटाई धूल

यह भी पढ़ें… पश्चिम बंगाल : धूपगुड़ी सीट से TMC प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार पर जीत की हासिल,सीएम ममता ने मतदाताओं को कहा धन्यवाद

About Post Author