जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल का ‘शुक्रवार अवकाश’ आदेश विवादों में, भाजपा ने बताया तुगलकी फरमान

KNEWS DESK- जबलपुर के मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा जारी एक नया आदेश इन दिनों शहर में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने नोटिस जारी कर कहा है कि सत्र 2025 से शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जबकि रविवार को स्कूल सामान्य रूप से खुला रहेगा।

यह जानकारी अभिभावकों को मोबाइल संदेश के माध्यम से दी गई, जिसमें लिखा था- “आपको सूचित किया जाता है कि नए सत्र 2025 में स्कूल की साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को रहेगी और रविवार को स्कूल सुबह 8:45 से दोपहर 12:45 बजे तक खुला रहेगा — आदेशानुसार, प्राचार्य।”

स्कूल के इस फैसले पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली ने इस आदेश को “तुगलकी फरमान” बताते हुए कहा कि स्कूल के 117 साल के इतिहास में कभी रविवार को पढ़ाई नहीं हुई।

उनका आरोप है कि यह आदेश अंजुमन इस्लामिया वक्फ कमेटी के अध्यक्ष अन्नू अनवर द्वारा जारी किया गया है, जो पूरी तरह मनमाना और असंवैधानिक है।

भाजपा प्रतिनिधियों ने शनिवार को जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इस आदेश को तुरंत रद्द किया जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि रविवार देशभर के सभी स्कूलों में पारंपरिक अवकाश का दिन है। उसी दिन शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक अपने पारिवारिक कार्यों के लिए समय निकालते हैं। शुक्रवार की छुट्टी लागू करना बच्चों और शिक्षकों के लिए असुविधाजनक और शिक्षा विभाग के नियमों के विपरीत है।

इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि फिलहाल उन्हें आदेश की आधिकारिक प्रति नहीं मिली है हालांकि उन्होंने साफ किया कि “प्रदेश के सभी स्कूलों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश अनिवार्य है। यदि अंजुमन इस्लामिया स्कूल ने शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है, तो यह नियमों के खिलाफ है और स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *