अमेठी में अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक को पीट कर की लूटपाट, शिकायत दर्ज होते ही तलाश में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – रणविजय सिंह 

अमेठी – उत्तर प्रदेश की अमेठी में अपराधियों के हौंसले इतना बुलन्द है कि जब चाहा जिसको चाहा उसको मारपीट कर लहूलुहान कर देते है| ऐसा ही एक मार पीट का मामला शुक्रवार देर रात को अमेठी कोतवाली पहुँचा और अपराधी किस्म के सूरज सोनी पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की है कि सूरज सोनी ने अपने साथियों के साथ मिल कर मारा पीटा और छिनैती की है।

दो युवकों के साथ मार पीट कर उनसे की छिनैती 

दरसल यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास के पास जिला बदर सूरज सोनी ने अपने साथियों के साथ मिल कर दो युवकों के साथ मार पीट कर उनसे छिनैती की है| युवकों ने इसकी शिकायत अमेठी कोतवाली में दर्ज कराई, मामले की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस सूरज सोनी की तलाश में जुट गई है।

कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज

हालांकि जिस सूरज सोनी और उनके साथियों के ऊपर आरोप लगा है उसके ऊपर अमेठी कोतवाली में कई आपराधिक मामले दर्ज है| इसके साथ ही वह जिला बदर भी है| ऐसे में पुलिस के ऊपर सवाल खड़ा होता है कि जब वह जिला बदर है तो कैसे अमेठी में वह घूम रहा है|

सूत्र यह भी बताते है सूरज सोनी के साथ कुछ पुलिस के सिपाही के साथ सम्बन्ध और सिपाहियों से मिलता जुलता रहता है और वह जब चाहे जिसको चाहे उसको लहूलुहान कर देता है | यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी उसके ऊपर चोरी, छिनैती, मारपीट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले अमेठी कोतवाली में दर्ज है।