KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) और विपक्ष के अन्य नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के बयान तुष्टिकरण की पराकाष्ठा हैं और ऐसा लगता है जैसे वे पाकिस्तान के प्रवक्ता की भाषा बोल रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “यह समझना मुश्किल हो गया है कि ये बयान समाजवादी पार्टी के नेताओं के हैं या पाकिस्तान के। सपा के नेता जिस तरह से हमले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वह शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने सपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आते ही ये लोग केवल अपने परिवार और वोट बैंक की चिंता करते हैं।
https://x.com/myogiadityanath/status/1917148815062163837
योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम हमले में मारे गए उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पत्रकार ने अखिलेश यादव से शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने को कहा तो उनका जवाब था, “वो हमारी पार्टी का थोड़ी था।” “ये एक नेता का नहीं, एक संवेदनहीन इंसान का बयान है। जब देश के नागरिकों पर हमला होता है तो पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने सपा नेता रामगोपाल यादव के उस बयान की भी कड़ी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि “हिंदू, हिंदू को मारता है।” योगी आदित्यनाथ ने इसे पाकिस्तान के प्रवक्ता जैसी बयानबाजी करार दिया और कहा कि ऐसे बयानों से देश की एकता को ठेस पहुंचती है।
सीएम योगी ने विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकी हमले की निंदा कर रहा है, लेकिन कुछ नेता ऐसे बयान देकर शहीदों का अपमान कर रहे हैं। “देश की सुरक्षा और शांति के लिए जब सरकार कार्रवाई करती है तो कुछ नेता मानवाधिकार की बात करने लगते हैं। लेकिन आतंकी घटनाओं में मारे गए नागरिकों के अधिकारों की बात कौन करेगा?”
इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 501 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आतंकवाद के खिलाफ भी और विकास के रास्ते पर भी मजबूती से खड़ा है।
ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया 2025: अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, मिलेगी कुबेर देवता की कृपा और होगी धन की वर्षा