मणिपुर में डेढ़ महीने से जारी हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

KNEWS DESK… केंद्र सरकार ने मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को यानी 21 जून को आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से बैठक की जानकारी दी।

दरअसल आपको बता दें कि ट्वीट में बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पिछले लगभग  50 दिनों से मणिपुर में हिंसा चल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर की हालात के पर चर्चा के लिए विपक्षी दल लगातार सरकार से सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहे थे। 16 जून को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए क्योंकि देश जवाब मांग रहा है। वहीं, 15 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मणिपुर के हालात पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने पीएम मोदी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाना चाहिए। बीते दिन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मणिपुर के हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए अमन-चैन की कामना की। सोनिया गांधी ने कहा कि लोगों की जिंदगियां तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव छोड़ा है। सोनिया सोनिया गांधी ने विश्वास जताया कि हम मिलकर इस कठिन समय पर काबू पा लेंगे। बीते बुधवार को मणिपुर के बिष्णपुर जिले के क्वाकाटा क्षेत्र में एक पुलिया पर खड़ी एक SUV में धमाका हो गया। गाड़ी के पास खड़े 3 लोग घायल हो गए जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिसमें एक हालात गम्भीर बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि SUV कार चालक के कार से उतरने के बाद अंदर धमाका बम फट गया है।

About Post Author