रिपोर्ट- हिरेन्द्र गोप
कवर्धा: आदिवासी समुदाय के मंदिर में झण्डा लगाने के नाम पर भारी विवाद हो गया है जहां दो गुटों में जमकर मारपीट हुआ है,,,वहीं बीचबचाव करने पहुंची पुलिस बल पर भी हमला किया गया है जिसमे SP लाल उमेद , ASP मनीषा रावटे , सहित कई टीआई और जवान घायल और चोटिल हो गए हैं ।
मामला जिले के थाना भोरमदेव अंतर्गत ग्राम हर्मो का है जहां आदिवासी समुदाय के मंदिर में झण्डा लगाने के नाम पर विवाद हुआ है. दरअसल गांव के लोग मंदिर में धार्मिक झण्डा लगाने के पक्ष में थे तो वहीं गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के लोग मंदिर में अपने पार्टी का झण्डा लगाना चाहते थे. मगर ग्राम हर्मो के लोगों के विरोध करने से गुस्साए गोंडवाना पार्टी के लोगों ने गांव वालों पर लाठी डण्डे से हमला कर दिया जिसके बीच बचाव में गांव पहुंची. पुलिस फ़ोर्स पर गोंडवाना पार्टी के लोगों ने हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों पर लाठी डण्डे से पिटाई करते हुए पथराव भी कर दिया जिसके चलते एसपी लाल उमेद सिंह चोटिल हुए हैं वहीं ASP मनीषा रावटे की हाथों में फ्रैक्चर हो गया है. साथ ही पुलिस फ़ोर्स में शामिल डीएसपी कमल किशोर वासनिक , टीआई मुकेश यादव सहित सैकड़ों पुलिस जवान बुरी तरीके से घायल हुए हैं । वहीं स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल के गांव पहुंचने के बाद जो है पुलिस ने हालात पर काबू पाया जिसके बाद पुलिस ने गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष जे. लिंगो सहित लगभग 150 से अधिक लोगों की गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष द्वारा अन्य जिले सहित मध्यप्रदेश के लोगों को यहां बुलाकर मारपीट को अंजाम दिया गया है ।