नशा बेचकर अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करेगी हरिद्वार पुलिस……अब तक नशा तस्करों व गैंगस्टरों से जब्त की 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति

रिपोर्ट – रामगोपाल

उत्तराखंड – सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित नशा मुक्त देवभूमि मिशन – 2025 का जिम्मा प्रमुख तौर से उत्तराखंड पुलिस के कंधों पर नजर आ रहा है। इसका उदाहरण हरिद्वार जिले का तमाम पुलिस महकमा दिन-रात छोटी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर मिसाल पेश कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि अवैध नशा कारोबार करने वाले नशा तस्करों पर नकेल कसने में  पुलिसिया तंत्र अपनी खासी मुस्तैदी बरत रहा है।

नशा तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में एक्शन
दरअसल हरिद्वार जिले का पुलिस महकमा अब नशा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई को अंजाम देकर नशे कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति को ज़ब्त करने का काम कर रहा है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा खुद इसके आंकड़े साझा किए गए हैं | उन्होंने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस विशेष रूप से लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा हैं और नशा तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में एक्शन लिया जा रहा है| आँकड़े साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस महकमा अब तक 10 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति सीज कर चुका है इसके अलावा जो आपराधिक तत्व प्रोफेशनल तरीके से नशे का व्यापार कर रहे हैं| उन पर भी NDPS एक्ट की कार्रवाई हो रही है और इसमें भी करीब 5 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की जा चुकी है|

About Post Author