रिपोर्ट – दीपक अधिकारी
उत्तराखंड – उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को हुई हिंसा मामले में उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
8 फरवरी को पुलिस और प्रशासन की टीम पर हुआ था बड़ा हमला
आपको बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| हल्द्वानी पुलिस को बनभूलपुरा दंगे के मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा से अतिक्रमण हटाने के दौरान 8 फरवरी को पुलिस और प्रशासन की टीम पर बड़ा हमला हुआ था। जिसमें भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाकर हिंसा की घटना को काबू में लाया जा सका था|
सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बता दें कि पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने 24 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। अब उसके बेटे को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में नामजद सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन सभी पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।