KNEWS DESK.. गुजरात के अहमदाबाद शहर में आज बहुमंजिला हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। हॉस्पिटल के बेसमेंट के हिस्से में 4.30 बजे आग लगी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। करीब 100 मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया है। फिलहाल इस घटना में किसी के मारे जाने की जानकारी नहीं मिली है।
आपको बता दें कि अहमदाबाद शहर के शाहीबाग क्षेत्र में स्थित राजस्थान हॉस्पिटल का है। जहां इस हॉस्पिटल के बेसमेंट में आज सुबह करीब 4.30 बजे अचानक आग लग गई है। देखते-देखते आग एक बड़े हिस्से में फैल गई।आग लगने की जानकारी पाकर घटना स्थल पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। मौके पर मौजूद फायर अधिकारियों के अनुसार अस्पताल के बेसमेंट में आग लगी थी। जिसकी सूचना उन्हें फोन पर तकरीब 4.30 में मिली थी । सूचना मिलते ही वे फायर की 25 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रहें है। अग्निशमन दल आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहें है। आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नही लग पाई है।
बेसमेंट में चल रहा था मरम्मत का काम
जानकारी के लिए बता दें कि वहा पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लगी थी और वहां से काफी घुंआ निकल रहा था। लेकिन अस्पताल में अच्छी वेंटीलेशन व्यवस्था नहीं होने की वजय से बेसमेंट से धुंआ नहीं निकल पा रहा था। जसके कारण हॉस्पिटल के अन्दर काफी धुंआ भर गया था। जिससे हॉस्पिटल में मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल के बहुमंजिले इमारत से करीब 100 मरीजों को बाहर निकाला गया है। आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट में मरम्मत का काम चल रहा था। शायद इसी वजह से वहां आग लगी होगी।