उत्तराखंड- केदारनाथ के गर्भगृह की दीवारों पर लगे सोने के लेकर बवाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दीवारों पर सोना लगा है या फिर पीतल, स्थिति पूरी असमंजस की बनी हुई है। साथ ही इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर भी हमला बोल दिया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को लूटने के साथ ही अब उनकी आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। गर्भगृह में अगर सोना लगा है तो उस पर पोलिस करने का क्या मतलब है। वहीं इसे लेकर बीते दिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकार वार्ता कर धामी सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कहा गया था कि गर्भगृह की दीवारों में सोना लगाया गया है लेकिन बीते दिन जब सच सामने आया तो पता चला कि दीवारों पर सोना नहीं पीतल है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर एसआइटी से जांच की जानी चाहिए जिससे सब सामने आ जाए।
केदारनाथ हमारा स्वाभिमान, एसआइटी से हो जांच
बीते दिन पत्रकारों से बातचीत पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान ही हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। गर्भग्रह की दीवारों पर लगे सोने को लेकर उन्होंने पर कहा कि सोने पर अगर तेज एसिड भी डाल दिया जाए तो भी वह गलता नहीं है लेकिन वह सिर्फ पानी से ही गलने लगा। ऐसे में इसकी जांच होनी आवश्यक है। वहीं कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे राज्य के स्वाभिमान से जोड़ते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार का मामला लगता है इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।