उत्तर प्रदेश के टाॅप-10 की सूची में शामिल सरगना मुबारक खान की उपचार के दौरान हुई मौत

KNEWS DESK…. उत्तर प्रदेश के टाॅप टेन अपराधियों में से एक और बड़ा आपराधिक साम्राज्य खड़ा करने वाले माफिया की आज सुबह हरदोई में उपचार के दौरान मौत हो गई।

दरअसल आपको बता दें कि यूपी के टाॅप-10 की लिस्ट में शामिल एक और बड़े माफिया सरगना खान मुबारक निमोनिया से पीड़ित था। मुबारक खान की जिला जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से हरदोई मेडिकल काॅलेज ले जाया गया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । जानकारी के लिए बता दें कि जिले के हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसम्हार गांव निवासी खान मुबारक प्रदेश के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था। उस पर लगभग तीन दर्जन मुकदमें कई जिलों में दर्ज थे।

मृतक सरगना खान मुबारक मुख्य रूप से फिरौती और रंगदारी जैसे अपराधों में संलिप्त रहता था। इसके अलावा खान ने कई हत्या की वारदातों को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में उसकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया था। उसका बड़ा भाई खान जफर सुपारी मुंबई के डी गैंग से जुड़ा रहा है।

About Post Author