KNEWS DESK- पुलिस ने कहा कि रविवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 12 बजे कोखराज थाना क्षेत्र के महेवा गांव में हुआ और इसकी आवाज फैक्ट्री से कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
♦पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट
♦लगातार हो रहा फैक्ट्री में धमाका
♦कई लोग आग की चपेट में आए
♦घायलों को प्रयागराज के एसआरएन भेजा गया
♦दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
♦कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की घटना@CMOfficeUP #firecrackerfactory… pic.twitter.com/Z1QTg3bWaQ
— Knews (@Knewsindia) February 25, 2024
विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
एसपी ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।”