पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पहुंचे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, मांगी देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ

रिपोर्ट –  विकास टांक

राजस्थान – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन मंगलवार को अजमेर पहुंचे | जहां उन्होंने सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश की |

दरगाह जियारत के बाद अजरूद्दीन पहुंचे एसपी कार्यालय

खबर अजमेर से है जहां दरगाह में जियारत के बाद खादिम के द्वारा अजहरुद्दीन की दस्तारबंदी की और उन्हें दरगाह का तबर्रुक भेंट किया। अजमेर पहुंचे अजहरुद्दीन ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। दरगाह जियारत के बाद अजरूद्दीन एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एएसपी महमूद खान से मुलाकात की बताया जा रहा है कि दोनों की पुरानी मित्रता है इसलिए आज उन्होंने अपने पुराने मित्र से मुलाकात करते हुए अपने विचार व अनुभव साझा किए।

दरगाह शरीफ में मांगी अमन चैन व खुशहाली की दुआ

अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान अजमेर पहुंचे अजरूद्दीन ने दरगाह शरीफ में देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। आपको बता दें कि अजहरुद्दीन जब भी अजमेर आते हैं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जरूर हाजिर लगाते हैं, अजमेर दरगाह में उनकी गहरी आस्था है।

 

About Post Author