रिपोर्ट: द्विजेन्द्र मिश्रा
बाइक व बोलेरो में भीषण टक्कर से धू धू कर जली बाइक
भीषण टक्कर होने से बोलेरो का फटा टायर
टक्कर लगाते ही धू धू कर जलने लगी बाइक
बाइकों की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र ट्रांस गंगा बैराज मार्ग की घटना
गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया
शुक्लागंज, उन्नाव के गंगा बैराज मार्ग पर मंगलवार दोपहर बोलेरो कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही तीन बाइकों से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक धू धू कर जलने लगी। वही बोलेरो कार का एक टायर भी फट गया। दुर्घटना में बाइकों पर सवार महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये कानपुर अस्पताल भेजा है। वहीं बीच सड़क पर बाइक जलने से कुछ देर तक यातायात बाधित रहा।
बताते चलें कि उन्नाव के बारासगवर के पहाड़ खेड़ा निवासी बाइक सवार माधवेन्द अपने साथी ऊंचगांव निवासी शिवम तिवारी के साथ मरहला चौराहे होते हुये कानपुर जा रहे थे। जैसे ही वह बैराज मार्ग स्थित ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर तीन के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर बाइक से भिड़ गई। इस दौरान बगल से गुजर रही दो अन्य बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में मानवेंद्र की बाइक धू धू कर जल गई। वही बोलेरो कार का अगला टायर भी फट गया। मानवेंद्र समेत दो अन्य बाइकों में सवार ललऊ खेड़ा निवासी प्रीती यादव, संजय गुप्ता, पत्नी संगीता गुप्ता, तन्वी गुप्ता और पांच साल का अयांश भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस से कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने धू धू कर जल रही बाइक की किसी तरह आग बुझाई। घटना के बाद बैराज मार्ग का कुछ देर के लिये यातायात बाधित रहा।