रिपोर्ट- एकरार खान
गाजीपुर, ख़बर गाजीपुर से है। जहां MP-MLA कोर्ट ने आज गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर मामले में 15 अप्रैल को फैसले की तारीख तय की है।मामला कृष्णानन्द राय हत्याकांड से जुड़ा है।2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हत्या कर दी गयी थी।मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।इस मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, उनके भाई मुख्तार अंसारी और इनके बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।2012 में गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट में मामले का ट्रायल शुरू हुआ और आज इसकी अंतिम बहस पूरी हुई और जज 15 अप्रैल को फैसले की तारीख मुकर्रर की है।गैंग चार्ट में अफजाल अंसारी पर कृष्णानन्द राय हत्याकांड का मामला है जबकि मुख्तार अंसारी के खिलाफ इसके अलावा एक अन्य मामला रूंगटा अपहरण और हत्याकांड का है।एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की और बताया की अंतिम बहस के बाद 15 अप्रैल को फैसला होगा।उन्होंने बताया कि गैंगेस्टर मामले में अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्राविधान है।उन्होंने बताया की अफजाल अंसारी ने पहले भी इस बात को कहा था कि इस मामले में वो बरी हो चुके हैं और इस मामले में वो हाइकोर्ट भी गये थे पर उनको वहां से राहत नहीं मिली।वहीं उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी के मामले में 10 गवाहों की जबकि अफजाल अंसारी के मामले में 7 गवाहों की गवाही इस मामले में ट्रायल के दौरान हुई थी।