अलीगढ़ में एसएसपी कार्यालय के सामने बैठकर किसानों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट – विशु राघव  

उत्तर प्रदेश – अलीगढ़ के खेरेश्वर धाम से लेकर अलीगढ़ कमिश्नरी तक पहुंचने वाले किसान नेताओं के द्वारा रास्ते में मौजूद अलीगढ़ एएसएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया है, किसान नेताओं का कहना है किसान नेताओं को दिल्ली जाने से रोकने पर ये प्रदर्शन किया जा रहा है|

बता दें कि भड़के किसान नेताओं के द्वारा जमकर एएसएसपी कार्यालय के सामने खूब की नारेबाजी की | अब देखना होगा किसान नेताओं के द्वारा हर रोज किये जा रहे प्रदर्शन रोकने को लेकर मौजूदा प्रशासन के द्वारा किस तरह की रणनीति अपनाई जाएगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा | फिलहाल किसान नेताओं के द्वारा चुनौती पेश करते हुए मुख्य चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया, तो चारों ओर से यातायात बाँधित हो गया |

मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा किसानों को शांतिपूर्वक तरीके से एसएसपी कार्यालय के सामने से हटाने के बाद उन्हें आगे भेज दिया है | किसानों से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उनका काफिला यहां से गुजरते हुए अलीगढ़ की कमिश्नरी पहुंचेगा, जहां उनके द्वारा अलीगढ़ कमिश्नर को ज्ञापन दिया जाएगा | किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है, यही कारण है कि उनके द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है |

About Post Author