कोरबा के जंगलों में हाथियों ने मचाया उत्पात,किसानों को सता रहा डर

संवाददाता: चन्द्रकुमार श्रीवास

कोरबा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जंगलों हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है,कोरबा वन मंडल क्षेत्र के जंगल में पहले ही 30 हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा था,कोरबा के जंगलो से बाहर आकर फसलों को नुकसान पहुंचा सकते है,जिसको देखते हुए वन विभाग ने  कहा कि कोरबा के जंगल में एक बार फिर हाथियों की तादात में इजाफा हुआ है,

30 हाथियों का झुंड  मचा रहा उत्पात

कोरबा वन मंडल क्षेत्र के जंगल में पहले ही 30 हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा था अब धर्मजयगढ़ के रास्ते और 27 हाथियों का दल दाखिल हो गया है,वर्तमान में कुल 57 हाथियों का दल अलग–अलग इलाके में घूम रहा है और उत्पात मचा रहा है,

57 हाथियों का दल अलग-अलग इलाकों में रहे घूम

कोरबा जिले में पिछले कई महीनों से हाथियों का तांडव जारी है, कटघोरा के बाद अब कोरबा वन मंडल इलाके में 57 हाथियों का दल अलग– अलग झुंड में विचरण कर रहा है,धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद अब महुआ के सीजन हाथियों की आमद से ग्रामीणों को मुश्किलें बढ़ गई है,हालाकि वन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर मुनादी कराई जा रही है।

डीएफओ कोरबा ने बताया कि 30 हाथियों का दल दो झुंड में राजगामार और बालको के जंगल में पहले ही डेरा जमाए हुए है, और अब 27 हाथियों का झुंड कुदमुरा रेंज के जंगल में आ धमका है,जिसमे 6 से अधिक बेबी एलिफेंट भी हैं, हाथियों की चहलकदमी से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नही आई है, वन अमला लगातार हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है,

About Post Author